देर रात सड़कों पर उतरे एसपी अभिषेक भारती, रात्रि गश्त की हकीकत परखी
एसपी अभिषेक भारती देर रात अकेले दिबियापुर थाना क्षेत्र पहुंचे और पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही रात्रि गश्त का बारीकी से निरीक्षण किया।
औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —
औरैया/जनमत न्यूज। जनपद में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती देर रात अचानक सड़कों पर उतर आए। बिना किसी पूर्व सूचना के एसपी को सड़क पर देखकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह औचक निरीक्षण पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, जिससे रात्रि गश्त की वास्तविक स्थिति सामने आ सके।
एसपी अभिषेक भारती देर रात अकेले दिबियापुर थाना क्षेत्र पहुंचे और पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही रात्रि गश्त का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यह परखा कि गश्त सही ढंग से हो रही है या नहीं और पुलिसकर्मी अपने निर्धारित प्वाइंट्स पर मुस्तैद हैं अथवा नहीं। कोहरे के मौसम में अपराध की संभावनाओं को देखते हुए एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए जमीनी हकीकत जानने का निर्णय लिया।
बताया गया कि एसपी ने विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोहरे के चलते चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी के इस औचक निरीक्षण की चर्चा देर रात से ही शहर में बनी हुई है। आमजन ने पुलिस अधीक्षक की इस सक्रियता की सराहना की है, वहीं पुलिसकर्मियों को भी सतर्क रहने का स्पष्ट संदेश मिला है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी जा सके।

Janmat News 
