तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आए तीन लोग, हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत
अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे फूल तोड़ रही दो महिलाओं और एक पुरुष को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बहराइच/जनमत न्यूज। दरगाह थाना क्षेत्र के बलरामपुर रोड स्थित शुआपारा गांव में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे फूल तोड़ रही दो महिलाओं और एक पुरुष को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।