सड़क हादसे में यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा की दर्दनाक मौत
जनपद के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडी बकापुर सत्संग भवन के पास हुए एक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड दरोगा की मौत हो गई।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडी बकापुर सत्संग भवन के पास हुए एक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड दरोगा की मौत हो गई। मृतक की पहचान 66 वर्षीय जबर सिंह के रूप में हुई है, जो बाइक (बुलेट) से अपने गांव करीमपुर मढ़ैया लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जबर सिंह को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राला चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
सेवानिवृत्त दरोगा जबर सिंह की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं हादसे ने सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों के लापरवाह संचालन पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।