बकाया मानदेय भुगतान को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने कलेक्ट्रेट में की अपनी आवाज बुलंद 

पिछले 6 महीने से बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवक मंगलवार को रायबरेली कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान एसोसिएशन ने मनरेगा मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है।

बकाया मानदेय भुगतान को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने कलेक्ट्रेट में की अपनी आवाज बुलंद 

रायबरेली/जनमत। पिछले 6 महीने से बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवक मंगलवार को रायबरेली कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान एसोसिएशन ने मनरेगा मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है। जिसमें 25 तारीख तक मनरेगा कर्मियों का भुगतान न होने की स्थिति में कलम बंद हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान रोजगार सेवकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि इतने कम मानदेय में उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है उसके बाद भी सरकार मानदेय रोककर हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

 उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक मजदूरों को एक सप्ताह के भीतर भुगतान हो जाता था लेकिन 3 महीने बीत गए हैं फिर भी ना तो मनरेगा मजदूरों को भुगतान किया गया है और ना ही ग्राम रोजगार सेवकों की 6 महीने से मानदेय की अदायगी हुई है। मनरेगा कर्मियों ने सरकार से जल्द से जल्द बकाया भुगतान की मांग की है।

REPORTED BY -  MAHATAB KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR