फर्रुखाबाद: खाटू श्याम कीर्तन में जमकर बवाल, सुरक्षा व्यवस्था छोड़ पुलिस कर्मी लेते रहे सेल्फी

फर्रुखाबाद जनपद में खाटू श्याम कीर्तन में जमकर बवाल होने की खबर सामने आ रही है। भजन गायक कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम में दो पक्षों में जमकर लड़ाई हुई।

फर्रुखाबाद: खाटू श्याम कीर्तन में जमकर बवाल, सुरक्षा व्यवस्था छोड़ पुलिस कर्मी लेते रहे सेल्फी
Published By- Diwaker Mishra

फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। उप्र के फर्रुखाबाद जनपद में खाटू श्याम कीर्तन में जमकर बवाल होने की खबर सामने आ रही है। भजन गायक कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम में दो पक्षों में जमकर लड़ाई हुई। भारी भीड़ में लड़ाई होने से अफरातफरी मच गई हुई।

मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद में थाना कादरीगेट क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में जमकर लड़ाई हुई।

इस बीच यह भी देखने को मिला कि सुरक्षा व्यवस्था करने के बजाय पुलिस कर्मी सेल्फी लेते रहे। मंच से कन्हैया मित्तल लोगो से झगड़ा न करने का लगातार अनुरोध करते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी। खाटू श्याम कीर्तन में बवाल व पुलिस कर्मियों का सुरक्षा व्यवस्था छोड़ सेल्फी लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है