सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अहमदाबाद प्लेन हादसे पर किया ट्वीट डिलीट, मांगी माफी
एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति को हाल ही में अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर किए गए अपने एक ट्वीट को हटाना पड़ा और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी पड़ी।
Filmy News:एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति को हाल ही में अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर किए गए अपने एक ट्वीट को हटाना पड़ा और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी पड़ी।
दरअसल, उन्हें किसी स्रोत से जानकारी मिली थी कि हादसे में बचने का दावा करने वाला इकलौता व्यक्ति झूठ बोल रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तीखा ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने उस व्यक्ति को सजा और मानसिक उपचार की सलाह तक दे डाली थी।
सुचित्रा ने लिखा था, “तो क्या विश्वास कुमार रमेश ने झूठ बोला कि वह उस विमान में था और अकेला बचा है? यह बहुत ही विचित्र है। क्या उसके यूके में रहने वाले परिवार ने इसकी पुष्टि नहीं की थी? उसके भाई के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी तो थीं जिनमें वह शामिल था। अगर यह सही है, तो यह न केवल सजा के लायक है बल्कि मानसिक जांच का भी मामला बनता है।”
हालांकि बाद में जब उन्हें यह जानकारी मिली कि वह खबर गलत और भ्रामक थी, तो उन्होंने अपना पुराना ट्वीट तुरंत हटा दिया और माफी मांगते हुए नया पोस्ट किया:
“एयर इंडिया हादसे के सर्वाइवर पर किया गया मेरा पुराना ट्वीट हटा दिया है। लगता है किसी ने झूठी जानकारी फैलाई थी, पता नहीं क्यों। इसके लिए मैं क्षमा चाहती हूं।”
इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के किसी जानकारी पर प्रतिक्रिया देना किस तरह से गलतफहमी और विवाद को जन्म दे सकता है।

Janmat News 
