डेंटल डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, ऑडियो-वीडियो साक्ष्य के साथ पुलिस में दी तहरीर

“तुमने मेरा दांत खराब किया है, अब तुम्हें मरना पड़ेगा।” डॉक्टर ने घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को देते हुए तहरीर दी है और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

डेंटल डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, ऑडियो-वीडियो साक्ष्य के साथ पुलिस में दी तहरीर
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली में एक दंत चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के बरगद चौराहे स्थित बटोही होटल के पास क्लीनिक चलाने वाले डॉ. त्रिम्विकेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अवनीश सिंह नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है।

डॉ. मिश्रा के अनुसार, धमकी से संबंधित ऑडियो और वीडियो साक्ष्य भी उनके पास मौजूद हैं। ऑडियो में आरोपी यह कहते हुए सुना जा सकता है—“तुमने मेरा दांत खराब किया है, अब तुम्हें मरना पड़ेगा।” डॉक्टर ने घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को देते हुए तहरीर दी है और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय चिकित्सक समुदाय में आक्रोश फैल गया है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामलों से चिकित्सा व्यवसाय में कार्यरत लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं।

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।