रायबरेली में बुजुर्ग महिला से लूट का खुलासा, 5 दिन में धराया गिरोह; गहने व नगदी बरामद
उप्र के रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर की गई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर की गई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले छह शातिर बदमाशों को शहर कोतवाली पुलिस ने महज पांच दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से करीब चार लाख रुपये के गहने और एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 21 दिसंबर को गांधी नगर इलाके में बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के घर में जबरन घुसकर उन्हें बंधक बनाया और आभूषण व नकदी लूटकर फरार हो गए थे। घटना की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए लगातार दबिश देकर सभी आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई निवासी दीपक मौर्य, अवधेश मौर्य, सौरभ मौर्य, प्रिंस कुमार, पिंटू राम और डलमऊ थाना क्षेत्र के पखरौली निवासी प्रदीप शामिल हैं।
इस लूटकांड के खुलासे में शहर कोतवाल शिवशंकर सिंह, दरोगा कपिल चौहान, अंकुर दुबे और अवधेश यादव की अहम भूमिका रही। बेहतर पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई से खुश होकर एएसपी ने पूरी टीम को 5 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Janmat News 
