जल्दी मानसून ने ठंडा किया कूलिंग प्रोडक्ट्स का बाजार, बिक्री में भारी गिरावट
मई-जून की भीषण गर्मी के भरोसे बैठे एसी, फ्रिज और अन्य कूलिंग प्रोडक्ट्स के निर्माताओं और विक्रेताओं को इस साल मौसम ने बड़ा झटका दिया है।...

Business News: जैसे ही मई की शुरुआत हुई, वैसे ही कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री में तेजी की उम्मीद रखने वाले कारोबारियों को मौसम ने निराश कर दिया। इस साल समय से पहले आए मानसून और लगातार हुई बारिश ने एसी, फ्रिज और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे उत्पादों की मांग पर ब्रेक लगा दिया। आमतौर पर जहां यह समय पीक सेल्स का होता है, वहीं इस बार मार्केट ठंडा पड़ गया है।
गोदरेज के एग्जीक्यूटिव कमल नंदी के अनुसार, अप्रैल और मई की कुल बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 10-15% की गिरावट आई है। दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में यह कमी 20-25% तक पहुंच गई। ब्लूस्टार के एमडी बी. थियागराजन ने अंदेशा जताया कि पूरे सीजन में बिक्री और कीमत दोनों पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 25% नीचे रह सकती हैं।
रिटेलर्स की मानें तो पिछले साल के मुकाबले कूलिंग उत्पादों की डिमांड 30-35% तक कम रही है। फरवरी से अप्रैल तक तापमान बढ़ने के कारण एसी की बिक्री में उछाल देखा गया था, लेकिन मई में अचानक हुई बारिश और ठंड ने सारा गणित बिगाड़ दिया। यहां तक कि मई में बिजली की खपत भी 2% कम दर्ज की गई।
इस संकट का एक कारण मौसम विभाग का गलत पूर्वानुमान भी रहा। पहले चेतावनी दी गई थी कि इस साल भीषण गर्मी पड़ेगी, जिससे कंपनियों और दुकानदारों ने अधिक स्टॉक मंगा लिया। पिछले साल जबरदस्त गर्मी की वजह से एसी की बिक्री में 70% उछाल आया था, और इस साल 25% की ग्रोथ की उम्मीद थी — जो अब निराशा में बदल चुकी है।
ब्लूस्टार ने बताया कि उन्हें केवल 5% ग्रोथ हासिल हुई, जबकि उम्मीद कहीं ज्यादा थी। अब माल गोदामों में अटका पड़ा है। नुवामा इक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार, गर्मियों के उत्पादों जैसे एसी, कोल्ड ड्रिंक्स और टैल्कम पाउडर का उत्पादन 25% तक घटा दिया गया है।
इमामी जैसी कंपनियां, जो कूलिंग हेयर ऑयल और टैल्क जैसे उत्पाद बनाती हैं, भी इस स्थिति से प्रभावित हैं। कंपनी के वाइस चेयरमैन मोहन गोयनका ने कहा कि जून तिमाही उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही है।
आगे की उम्मीदें:
हालांकि कंपनियां अब त्योहारों के सीजन पर नजर लगाए हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि त्योहारी मांग से एक्स्ट्रा स्टॉक की खपत हो पाएगी। कमल नंदी के मुताबिक, मई में इंस्टॉलेशन में 15-20% की बढ़त देखने को मिल रही है और वो आगे मौसम पर नज़र बनाए हुए हैं।
ब्लूस्टार को अब भी भरोसा है कि साल के अंत तक कुल मिलाकर 10% की ग्रोथ मिल सकती है।
मौसम का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के अनुसार, जून में देशभर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं, हालांकि कुछ उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है। रातें सामान्य से गर्म रह सकती हैं।