महिला ने दो लोगों पर अवैध वसूली व झूठे मुकदमे की धमकी का लगाया आरोप, एसएसपी से कार्रवाई की मांग

महिला का कहना है कि दीपक और विनोद लगातार गाली-गलौज कर रहे हैं तथा पैसों की मांग न पूरी करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं।

महिला ने दो लोगों पर अवैध वसूली व झूठे मुकदमे की धमकी का लगाया आरोप, एसएसपी से कार्रवाई की मांग
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद के साउथ कृष्णापुरी निवासी एक महिला ने क्षेत्र के ही दो व्यक्तियों पर अवैध रूप से पैसे मांगने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को प्रार्थना पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

पीड़िता के अनुसार, आरोपित दीपक और विनोद द्वारा पहले भी 50 हजार रुपये की मांग की गई थी। जब उसने यह रकम देने से इनकार किया, तो उक्त लोगों द्वारा उसे और उसके परिजनों को बेवजह थाने ले जाया गया। पुलिस जांच में वे निर्दोष पाए गए, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा।

महिला का कहना है कि दीपक और विनोद लगातार गाली-गलौज कर रहे हैं तथा पैसों की मांग न पूरी करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। इस कारण वह और उसका परिवार दहशत में जीने को मजबूर है।

पीड़िता ने एसएसपी से पूरे प्रकरण की पारदर्शी जांच कराते हुए आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उसे न्याय मिल सके और परिवार सुरक्षित रह सके। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की ओर से इस शिकायत पर आगे की प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।