घने कोहरे में बड़ा हादसा : रोडवेज बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 9 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर

रोडवेज बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक व परिचालक सहित कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

घने कोहरे में बड़ा हादसा : रोडवेज बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 9 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट —

हरदोई/जनमत न्यूज। जिले में गुरुवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन के साथ यातायात व्यवस्था को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया। इसी बीच हरपालपुर थाना क्षेत्र के कटरा–बिल्हौर हाईवे पर लमकन गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां रोडवेज बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक व परिचालक सहित कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय सड़कों पर कोहरा इतना घना था कि कुछ दूरी तक भी नजर नहीं आ रहा था। इसी दौरान कम दृश्यता के चलते रोडवेज बस और ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। दुर्घटना की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अंदर सवार यात्री सीटों से उछलकर गिर पड़े तथा कई लोगों को सिर व हाथ-पांव में गंभीर चोटें आईं। मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बन गया।

सूचना पाकर हरपालपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को एक-एक कर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार हादसे की वजह घना कोहरा और दृश्यता कम होना प्राथमिक कारण माना जा रहा है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क से वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और घायलों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। प्रशासन ने सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।