रायबरेली: वंदे भारत की रफ्तार ने छीनी मासूम की सांस, बछरावां में पसरा मातम

रायबरेली जनपद के बछरावां कस्बे में शुक्रवार की शाम उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब स्कूल से घर लौट रही एक मासूम जिंदगी रेलवे ट्रैक पर हमेशा के लिए थम गई।

रायबरेली: वंदे भारत की रफ्तार ने छीनी मासूम की सांस, बछरावां में पसरा मातम
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के बछरावां कस्बे में शुक्रवार की शाम उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब स्कूल से घर लौट रही एक मासूम जिंदगी रेलवे ट्रैक पर हमेशा के लिए थम गई। भार्गव भाटिया मोहल्ले के पास पटरी पार करते समय वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर प्री-नर्सरी की 4 वर्षीय छात्रा वाणी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद आया गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा शाम करीब 5:25 बजे हुआ। रायबरेली से लखनऊ की ओर तेज रफ्तार से जा रही वंदे भारत ट्रेन ने पटरी पार कर रही आया और बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दौड़े और दोनों को आनन-फानन में सीएचसी बछरावां पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम वाणी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आया गुड्डी  को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मासूम वाणी आजाद नगर निवासी पूनम की बेटी थी और कस्बे के एक प्री-नर्सरी स्कूल में पढ़ती थी। एक पल में घर की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बछरावां में यह हादसा एक बार फिर रेलवे ट्रैक पार करने की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गया है।