एटा में दरोगा का वीडियो वायरल: रोजगार सेवक को गाली-गलौज व मारपीट के आरोप, तत्काल लाइन हाजिर

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।

एटा में दरोगा का वीडियो वायरल: रोजगार सेवक को गाली-गलौज व मारपीट के आरोप, तत्काल लाइन हाजिर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट —

एटा/जनमत न्यूज़। एटा जनपद के अलीगंज कोतवाली में तैनात एक दरोगा द्वारा कथित तौर पर रोजगार सेवक को गाली देने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।

मामला अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के नगला पड़ाव का है, जहां वायरल वीडियो में दरोगा एक युवक को पकड़कर उस पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो किसी राहगीर द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो में दिखाई देने वाला युवक ओमचंद्र, अलीगंज खंड विकास क्षेत्र के कंचनपुर आसे नंबर-1 का रहने वाला है और रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। वहीं वीडियो में दिखने वाले पुलिस अधिकारी की पहचान दरोगा सुरेंद्र मोहन के रूप में हुई है, जो अलीगंज कोतवाली में तैनात थे।

दरोगा सुरेंद्र मोहन ने अपनी सफाई में बताया कि उन्हें मोबाइल चोर की लोकेशन मिली थी, जिसने पीली जैकेट पहनी थी। इसी सूचना पर वे एक सिपाही के साथ नगला पड़ाव पहुंचे, जहां ओमचंद्र के साथ खड़ा एक युवक भी पीली जैकेट में मिला। तलाशी लेने पर मोबाइल न मिलने पर पूछताछ की गई। पुलिस पक्ष का दावा है कि हंगामा होने पर असली चोर वहां से फरार हो गया।

दूसरी ओर, पीड़ित ओमचंद्र का कहना है कि वह अपने साथी के साथ खड़ा था कि तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ के बाद वे छोड़ दिए गए, लेकिन जब वह किसी परिचित से फोन पर बात कर दरोगा से संवाद कराने लगे, तो दरोगा भड़क गए और उन्हें थाने ले जाकर शांति भंग के आरोप में पाबंद कर दिया गया। ओमचंद्र का कहना है कि उनकी कोई गलती नहीं थी और उन्होंने किसी तरह की अभद्रता नहीं की।

वायरल वीडियो के बाद मामला गंभीर बन गया, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा सुरेंद्र मोहन को लाइन हाजिर कर दिया है। उधर, घटनाक्रम को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का दौर जारी है, और लोग पुलिस के व्यवहार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।