प्रतापगढ़: अलाव की व्यवस्था न होने से साउंड जलाकर कड़ाके की ठंड से बचने को मजबूर हैं लोग

एक ओर ठंड अपने चरम पर है, दूसरी ओर प्रतापगढ़ के पट्टी नगर में अलाव की व्यवस्था पूरी तरह नदारद दिखाई दे रही है।

प्रतापगढ़: अलाव की व्यवस्था न होने से साउंड जलाकर कड़ाके की ठंड से बचने को मजबूर हैं लोग
Published By- Diwaker Mishra

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। एक ओर ठंड अपने चरम पर है, दूसरी ओर प्रतापगढ़ के पट्टी नगर में अलाव की व्यवस्था पूरी तरह नदारद दिखाई दे रही है। हालात ऐसे हैं कि बढ़ती ठंड के बीच वार्ड नंबर 6 चमन चौक चौराहे पर अलाव न मिलने पर नगर वासियों ने नाराजगी जताई।

चमन चौक चौराहे के व्यापारियों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल से बताया गया कि चमन चौक चौराहे अलाव की व्यवस्था करा दीजिए आए दिन हम सभी लोग अलाव की व्यवस्था न होने के कारण लगातार साउंड जलाकर आंच से हाथ सेंकने को मजबूर हैं, नगर पंचायत की तरफ से कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं दी जा रही है।

व्यापारियों ने प्रशासन से अपील किए है कि चमन चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाए। इसी दृश्य की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि  सी न्यूज भारत चैनल अपने खबर के माध्यम से नहीं करते हैं।

 ठंड से बचाव की न्यूनतम व्यवस्था क्यों नहीं?

नाम न छापने शर्त पर चमन चौक चौराहे के कई लोगो ने कहा कि हर साल ठंड में अलाव की व्यवस्था होती रही है, लेकिन इस बार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने मांग की है कि नगर पंचायत तत्काल चमन चौक चौराहे और संवेदनशील इलाकों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करे।