फतेहपुर में बांग्लादेश हिंदू अत्याचार के खिलाफ महिला परिषद का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

यूपी के फतेहपुर जिले में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अनुसांगिक संगठन राष्ट्रीय महिला परिषद ने जोरदार प्रदर्शन किया।

फतेहपुर में बांग्लादेश हिंदू अत्याचार के खिलाफ महिला परिषद का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। यूपी के फतेहपुर जिले में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अनुसांगिक संगठन राष्ट्रीय महिला परिषद ने चित्रकूट विभाग की अध्यक्ष गुड़िया  सिंह चौहान के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक मार्च किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान संगठन की महिलाओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, उनके धार्मिक स्थलों, घरों और महिलाओं पर हमले हो रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया जा रहा है।

राष्ट्रीय महिला परिषद की पदाधिकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोका जाए।

महिला परिषद ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो देशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।फिलहाल ज्ञापन सौंपकर संगठन ने प्रशासन से इस मुद्दे को केंद्र सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की मांग की है।