सूरज पंचोली का खुलासा: सलमान खान का दिल और घर दोनों हैं सबके लिए खुले
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान के स्वभाव और उनके मेहमाननवाज़ी के अंदाज़ के बारे में खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि कैसे सलमान का घर और दिल दोनों ही लोगों के लिए हमेशा खुले रहते हैं।...

Filmy News: सलमान खान को अक्सर इंडस्ट्री में नए चेहरों को मौका देने के लिए जाना जाता है, और उन्हीं में से एक हैं सूरज पंचोली, जिन्हें सलमान ने फिल्म हीरो से लॉन्च किया था। सूरज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान के साथ बिताए अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वो कितने जमीन से जुड़े और खुले दिल के इंसान हैं।
सूरज के मुताबिक, सलमान का घर हर किसी के लिए हमेशा खुला रहता है। उन्होंने कहा कि सलमान के घर का दरवाजा भले ही लॉक होता है, लेकिन उसका इस्तेमाल कभी नहीं किया जाता। "अगर आपको भूख लगे तो सीधा फ्रिज खोलिए और जो चाहें खा लीजिए। कोई आपसे सवाल नहीं करेगा," सूरज ने बताया। यहां तक कि सलमान के प्रोटीन शेक या सप्लीमेंट्स भी कोई भी ले सकता है – बिना किसी रोकटोक के।
सूरज ने सलमान की दरियादिली की तारीफ करते हुए कहा कि वह कभी भी अपने मेहमानों को बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस नहीं होने देते। "कई बार ऐसा होता कि वह सुबह उठते और किसी को सोफे पर देखते, तो बस पूछते – 'खाना खाया?' और फिर अपने काम में लग जाते, बिना किसी को असहज किए।"
उन्होंने यह भी बताया कि जब भी सलमान के घर खाने की व्यवस्था होती है, तो वह सिर्फ सलमान के लिए नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए होती है। "सलमान का मानना है कि खाना सभी के लिए है – कोई भी आए, प्लेट उठाए और खा ले।"
इसके अलावा सूरज ने ये भी बताया कि सलमान अपने जिम इक्विपमेंट्स भी सभी के साथ शेयर करते हैं। "वह कहीं भी जिम सेटअप लगा लेते हैं और कोई भी आकर उनकी मशीनों का इस्तेमाल कर सकता है, सलमान कभी किसी को मना नहीं करते।"