भारत डायनेमिक्स के शेयरों में गिरावट, चौथी तिमाही के कमजोर मुनाफे के बावजूद लंबी अवधि की संभावनाएं मजबूत

रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में मुनाफे में आई कमी के चलते शेयर इंट्राडे में करीब 6% तक गिरकर 1,844.10 रुपये के स्तर तक आ गए।

भारत डायनेमिक्स के शेयरों में गिरावट, चौथी तिमाही के कमजोर मुनाफे के बावजूद लंबी अवधि की संभावनाएं मजबूत
Published By: Satish Kashyap

Business News: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर आज बाजार में सुर्खियों में रहे, जब कंपनी की चौथी तिमाही के परिणाम सामने आए। शेयर इंट्राडे में करीब 6% गिरकर 1,844.10 रुपये पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के कर-पश्चात मुनाफे (PAT) में साल-दर-साल 5.5% की गिरावट के कारण हुई, जो कि ₹288.77 करोड़ से घटकर ₹272.77 करोड़ रह गया।

हालांकि, कंपनी का तिमाही राजस्व 108% की प्रभावशाली वृद्धि के साथ ₹854.12 करोड़ से बढ़कर ₹1,776.97 करोड़ पहुंच गया। यह बढ़ोतरी रक्षा क्षेत्र में बढ़ते खर्च और ऑर्डर फ्लो के कारण मानी जा रही है।

इस महीने अब तक BDL के शेयरों में 21% की वृद्धि देखी गई है, जो निफ्टी 50 की 2% बढ़त से काफी अधिक है। यह गिरावट हालिया तेज रैली के बाद एक स्वाभाविक मुनाफावसूली भी मानी जा सकती है।

दूसरी ओर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने स्टॉक पर 'बाय' की रेटिंग बनाए रखी है और अपने लक्ष्य मूल्य को 1,650 रुपये से बढ़ाकर 2,250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। विश्लेषकों ने कहा है कि कंपनी का मजबूत ऑर्डर बैकलॉग अब ₹22,800 करोड़ तक पहुंच गया है, जो आने वाले 3-4 वर्षों के लिए राजस्व की स्पष्टता प्रदान करता है।

उन्होंने यह भी अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच राजस्व 60% की CAGR से बढ़ेगा और परिचालन मार्जिन 22-23% के बीच बना रहेगा। फर्म ने FY27 के EPS को 6% बढ़ाकर 50 रुपये आंका है और 45x PE मल्टीपल के आधार पर वैल्यूएशन को आकर्षक बताया है।