भारत-पाकिस्तान सीजफायर का शेयर बाजार में जोशीला स्वागत, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई बड़ी छलांग
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर का घरेलू शेयर बाजार ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। सोमवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

STOCK MARKET : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर का घरेलू शेयर बाजार ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। सोमवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स ने 2300 अंकों की तेजी के साथ 81830 का स्तर छू लिया, जबकि निफ्टी 701 अंकों की मजबूती के साथ 24,707 पर पहुंच गया। सभी प्रमुख इंडेक्स – मिड कैप, स्मॉल कैप और लार्ज कैप – में मजबूती देखने को मिल रही है।
सुबह के अपडेट्स के अनुसार:
-
9:40 AM: सेंसेक्स 1943 अंक उछलकर 81397 पर, निफ्टी 600 अंक बढ़कर 24608 पर ट्रेड कर रहा है। फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी है।
-
9:35 AM: एनएसई में 2300 से अधिक स्टॉक्स हरे निशान पर हैं और 162 स्टॉक्स पर अपर सर्किट लगा है। अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स में शामिल हैं।
-
9:20 AM: सेंसेक्स ने 1890 अंकों की तेजी के साथ 81344 का स्तर छू लिया, वहीं निफ्टी 579 अंक बढ़कर 24587 पर पहुंच गया।
ग्लोबल संकेत भी सकारात्मक
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी रही है, जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और अन्य प्रमुख बाजार हरे निशान पर रहे। गिफ्ट निफ्टी भी 485 अंकों के प्रीमियम के साथ 24,550 पर कारोबार करता दिखा, जो बाजार की मजबूती की पुष्टि करता है।
जियोपॉलिटिकल फ्रंट पर राहत
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते और अमेरिका-चीन के बीच सकारात्मक ट्रेड डील की खबरों ने निवेशकों में विश्वास बढ़ाया है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन विवाद में भी कुछ सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में भी सुधार देखा जा रहा है।
नजर इस हफ्ते के इन फैक्टर्स पर
-
कंपनियों के Q4 नतीजे
-
खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े
-
विदेशी निवेश का ट्रेंड
-
वैश्विक बाजार की चाल