महसी इलाके में फिर खूंखार जानवर का आतंक, माँ की गोद से मासूम को उठा ले गया जंगली भेड़िया
गांव में एक बार फिर खूंखार जंगली जानवर का कहर टूटा है। सोमवार देर रात माँ की गोद में सो रहे एक 3 वर्षीय मासूम को एक जंगली जानवर उठा ले गया, जिसकी क्षत-विक्षत लाश पास के गन्ने के खेत में मिली।

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदामार खुर्द गढ़ी पुरवा गांव में एक बार फिर खूंखार जंगली जानवर का कहर टूटा है। सोमवार देर रात माँ की गोद में सो रहे एक 3 वर्षीय मासूम को एक जंगली जानवर उठा ले गया, जिसकी क्षत-विक्षत लाश पास के गन्ने के खेत में मिली।
ग्रामीणों के मुताबिक, घटना के समय परिवार खुले बरामदे में सो रहा था। रात करीब 1 बजे जब मां की नींद खुली, तो बच्चा गायब था। पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने मिलकर तलाश शुरू की। कुछ घंटे बाद गन्ने के खेत में बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, जिससे इलाके में शोक और भय का माहौल फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। जानवर के पगमार्क और हमले की शैली को देखते हुए ग्रामीणों को भेड़िये के हमले की आशंका है। यह वही क्षेत्र है जहां पिछले साल भेड़ियों के हमले में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक बच्चे घायल हुए थे। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम न करने का आरोप लगाया है।
घटना के बाद गदामार खुर्द और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त, पिंजरा लगवाने और गांवों में जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।