अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट —
अमेठी/जनमत न्यूज़। जनपद अमेठी में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इनके साथ दो बाल अपचारियों को भी नियमानुसार निगरानी में लिया है।
थाना पुलिस के अनुसार, वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित यादव, पंकज यादव और शिवपूजन यादव के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने मृतक रत्नेश मिश्रा की हत्या की बात कबूल की है।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त अंकित और पंकज यादव की निशानदेही पर ग्राम पिण्डारा ठाकुर के पास से हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद किया गया है, जिसे वारदात के समय आलाकत्ल के रूप में इस्तेमाल किया गया था। अभियुक्त अंकित यादव ने खुलासा किया कि इसी डंडे से उसने मृतक के सिर पर प्रहार किया था।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक रत्नेश मिश्रा और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते 23 दिसंबर को मौका पाकर तीनों ने रत्नेश की हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय स्तर पर इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जबकि क्षेत्र में अब यह चर्चा का विषय है कि क्या इस घटना के बाद रंजिश से जुड़े अन्य विवादों पर भी नियंत्रण हो पाएगा।