रायबरेली में सूदखोरों का आतंक: सलोन के अधेड़ ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, दोगुनी वसूली और धमकियों का आरोप

दबंग सूदखोरों की मनमानी ने एक अधेड़ को मानसिक और आर्थिक रूप से तोड़कर रख दिया है। मामला उजागर होने पर पीड़ित ने पुलिस से संरक्षण और न्याय की गुहार लगाई है।

रायबरेली में सूदखोरों का आतंक: सलोन के अधेड़ ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, दोगुनी वसूली और धमकियों का आरोप
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश में सूदखोरी पर अंकुश लगाने के दावों के बीच जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंग सूदखोरों की मनमानी ने एक अधेड़ को मानसिक और आर्थिक रूप से तोड़कर रख दिया है। मामला उजागर होने पर पीड़ित ने पुलिस से संरक्षण और न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित मोहम्मद वकील ने सलोन पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि सलोन कस्बे के मिल्कीयाना मोहल्ले के दो व्यक्ति लंबे समय से सूद पर रुपये देने का अवैध धंधा चला रहे हैं। उन्होंने वकील को ब्याज पर रकम दी, जिसे एक वर्ष पूर्व तय समझौते के मुताबिक वापस करने की सहमति बनी थी। दावा है कि पीड़ित ने मोबाइल व ऑनलाइन माध्यम से आधी से अधिक राशि चुका भी दी है।

इसके बावजूद भी कथित सूदखोरों ने मनमानी शुरू कर दी और पहले से जमा की गई रकम को ब्याज में जोड़ते हुए अब मूलधन से लगभग दोगुनी रकम की मांग करने लगे। पैसा न देने पर पीड़ित को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि मारपीट की धमकी के साथ-साथ घर पर कब्जा करने की बात कहकर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

लगातार हो रहे भय और तनाव से टूट चुके मोहम्मद वकील ने आखिरकार सलोन कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी शिकायत के तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सूदखोरी का जाल लंबे समय से सक्रिय है, लेकिन डर और भय के कारण कई पीड़ित सामने नहीं आते। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज है कि क्या पुलिस इस मामले को मिसाल बनाकर अवैध सूदखोरी पर सख्त लगाम लगाएगी या फिर मामला समय के भंवर में ही फंसकर रह जाएगा। फिलहाल सभी की निगाहें पुलिस की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।