शीतलहर में गोवंश की सुरक्षा पर जोर, एसडीएम मुसाफिरखाना ने गो आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

उप जिलाधिकारी ने गौशाला में तैनात केयरटेकरों को शीत से राहत के लिए कंबल भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि कड़ाके की ठंड में कोई भी गोवंश उपेक्षित न रहे

शीतलहर में गोवंश की सुरक्षा पर जोर, एसडीएम मुसाफिरखाना ने गो आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट —

अमेठी/जनमत न्यूज़। जिले में पड़ रही शीतलहर को देखते हुए निराश्रित गोवंश की सुरक्षा और समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार को उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया ने गो आश्रय स्थल मंगरौरा का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शीतलहर से बचाव हेतु किए गए इंतज़ामों जैसे चारे की उपलब्धता, पेयजल, स्वच्छता, ठहराव व अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिम्मेदार कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए विशेष सावधानी बरती जाए, साथ ही नियमित निगरानी व देखभाल सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी ने गौशाला में तैनात केयरटेकरों को शीत से राहत के लिए कंबल भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि कड़ाके की ठंड में कोई भी गोवंश उपेक्षित न रहे और सभी को समय पर चारा-पानी तथा जरूरी सुविधा मिले।