फर्रुखाबाद: अपराध पर अंकुश लगाने सड़क पर उतरीं SP आरती सिंह, चलाया ऑपरेशन टार्च अभियान
अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए घने कोहरे और बर्फ भरी हवाओ में फर्रुखाबाद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सड़क पर उतरीं। SP आरती सिंह ने देर रात ऑपरेशन टार्च अभियान चलाया।
फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद /जनमत न्यूज़। चोरी की घटनाओं सहित अन्य अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए घने कोहरे और बर्फ भरी हवाओ में फर्रुखाबाद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सड़क पर उतरीं। SP आरती सिंह ने देर रात ऑपरेशन टार्च अभियान चलाया।
गौरतलब है कि कल थाना शमशाबाद क्षेत्र में चोरों ने 8 घरों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। चोर तीन घरों से ताले तोड़ कर चोरी करने में सफल भी रहे थे। इन्ही सब को देखते हुए घने कोहरे और ठिठुरन भरी रात में पुलिस अधीक्षक ने चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक के घने कोहरे में देर रात सड़क पर निकल कर चेकिंग अभियान से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने कहा जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने घने कोहरे में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को मार्केट में गश्त कर डियुटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए।

Janmat News 
