ट्रक-बोलोरो पिकअप की भिड़ंत में चालक व भैंस की मौत, दो घायल
पिकअप चालक अपनी गाड़ी में भैंसें लेकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर मौजूद भैंसों और घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी।
संभल से रामब्रेस यादव की रिपोर्ट —
संभल/जनमत न्यूज़। जनपद संभल में घने कोहरे के बीच आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना रजपुरा क्षेत्र के गवां–हसनपुर मार्ग स्थित ग्राम सिरसा के पास ट्रक और बोलोरो पिकअप की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में पिकअप चालक और एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो व्यक्तियों सहित दो भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप चालक अपनी गाड़ी में भैंसें लेकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर मौजूद भैंसों और घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। अचानक सामने से आ रहे ट्रक से बोलोरो पिकअप की टक्कर हो गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल लोगों को उपचार के लिए सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना में मरी भैंस को भी सड़क से हटाकर मार्ग को सुचारू कराया गया।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है और ट्रक चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। इलाके में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन चालक सतर्कता के साथ धीमी गति से ड्राइव करें।

Janmat News 
