एटा: पुलिस लाइन में तैनात फालोवर की पत्नी ने की आत्महत्या, गृह क्लेश के चलते उठाया खौफनाक कदम

एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गिरौरा गांव में पुलिस लाइन में तैनात फालोवर की पत्नी ने घर के अन्दर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एटा: पुलिस लाइन में तैनात फालोवर की पत्नी ने की आत्महत्या, गृह क्लेश के चलते उठाया खौफनाक कदम
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नन्द कुमार की रिपोर्ट

एटा/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गिरौरा गांव में पुलिस लाइन में तैनात फालोवर की पत्नी ने घर के अन्दर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने शव कमरे के अन्दर लटका देखा तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड पहुंची साक्ष्य संकलित किए और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुष्पा (43) पत्नी कौशल किशोर अपने घर मै मौजूद थी। बेटी से किसी बात पर कहासुनी हो गई जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने घर के अन्दर जाकर फांसी लगा ली। जब काफी देर तक महिला घर ने बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने जाकर देखा तो शव फंदे पर लटका मिला।

परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया। सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मृतका के पति कौशल किशोर ने बताया कि वह एटा की पुलिस लाइन में तैनात है वह ड्यूटी पर थे, देर रात 2:00 बजे बेटी का फोन आया कि मम्मी ने सुसाइड कर लिया है। जब हम लोग पहुंचे तो घर के अन्दर ही कमरे में फांसी लगाई थी।

कोतवाली देहात थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।