औरैया नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त 

यूपी के औरैया जनपद में मिशन समाधान के तहत लगभग चार एकड़ बेशकीमती जमीन जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 5 करोड़ रुपए है जिसको कब्जा मुक्त कराकर नगर पंचायत को सौंप दिया गया।

औरैया नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त 

औरैया/जनमत। यूपी के औरैया जनपद में मिशन समाधान के तहत लगभग चार एकड़ बेशकीमती जमीन जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 5 करोड़ रुपए है जिसको कब्जा मुक्त कराकर नगर पंचायत को सौंप दिया गया। 
यूपी के औरैया जनपद के फफूंद नगर पंचायत क्षेत्र में मिशन समाधान के तहत उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार अशोक कुमार के साथ कस्बा लेखपाल नागेश चतुर्वेदी, अश्वनी यादव राजस्व टीम के साथ कस्बा पहुंचे, टीम ने ककोर मार्ग पर स्थित महावीर धाम मंदिर के पास में पड़ी सरकारी जमीनों की नाप जोख की, जिसमें टीम ने वहां की गाटा संख्या 1027 की 2 एकड़ 57 डिसिमिल और गाटा संख्या 1026 की 36 डिसिमिल सरकारी नजूल भूमि बंजर जमीन पर अवैध कब्जा पाया। राजस्व टीम ने मौके पर नगर पंचायत कर्मियों को बुलाकर जमीन का सीमांकन कराकर खूंटियां भी लगवाई और जमीन के बीच में नगर पंचायत की भूमि का बोर्ड लगवाया। इसके बाद टीम कटरा मनेपुर रोड पर पहुंची और गाटा संख्या 1091 में 49 डिसिमिल सरकारी जमीन पर भू माफिया द्वारा दो दर्जन से अधिक के प्लाट काट दिए गए थे। माफिया के अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कराकर वहां पिलर बनवाकर नगर पंचायत का बोर्ड लगवाकर उसके सुपुर्द किया।

जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी जमीन पर उन लोगों ने कब्जा कर खेती कर रखी थी। 5 करोड़ के करीब की जमीन थी उसे हम लोगों ने खाली कराया है। वह नगर पंचायत से सटी हुई है। नगर पंचायत में वार्ड कम्युनिटी सेंटर या अन्य चीजें विकसित होगी। जिसका लाभ विकसित समुदाय को होगा। दो प्रकरण चल रहे हैं। प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही है। भू माफिया चिन्हित किए जा रहे हैं। और दूसरा जिन लोगों ने तालाब की हमारी जमीन और दूसरी तरफ प्लाटिंग की है उसका एक मुकदमा चल रहा है। शीघ्र ही वह 2 दिन में निस्तारण हो जाएगा। वह जमीन भी रिक्लेम की जाएगी।

REPORTED BY - ARUN BAJPAI

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR