एटा: मिट्टी की ढाय खिसकने से आए मलबे में दबकर महिला की मौत, बुजुर्ग की हालत चिंताजनक

एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खेरिया खुर्द गांव में स्थित रजवाहे की मिट्टी की ढाय खिसकने से दो लोग मलबे में दब गए ।

एटा: मिट्टी की ढाय खिसकने से आए मलबे में दबकर महिला की मौत, बुजुर्ग की हालत चिंताजनक
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नन्द कुमार की रिपोर्ट

एटा /जनमत न्यूज़। एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खेरिया खुर्द गांव में स्थित रजवाहे की मिट्टी की ढाय खिसकने से दो लोग मलबे में दब गए । ढाय खिसकने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मलवा हटाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद दो लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है ।

गम्भीर अवस्था में एक महिला और एक पुरुष को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया है और 64 वर्षीय बुजुर्ग हुकुम सिंह का उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खेरिया खुर्द गांव में नहर विभाग द्वारा रजवाहे  की खुदाई का कार्य चल रहा है ।महिला काजल देवी पत्नी राजवीर सिंह नहर से पीली मिट्टी लेने गई थी, अचानक मिट्टी की ढाई खिसक गई और मलवे में महिला और एक बुजुर्ग हुकुम सिंह पुत्र राम सहाय दब गए।

मलवे में दबने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला गया और एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया है। बुजुर्ग हुकुम सिंह का उपचार चल रहा है।

मिट्टी में अन्य लोगों के दबे होने की सूचना पर भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल और राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे जहां मलवे को खंगाला अब गया स्थिति सामान्य है। पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घर में मातम पसर गया है।

मृतका की भतीजी राजकुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये नहर से पीली मिट्टी लेने गई थी तभी दब गई इनको गांव बालों ने मिट्टी के अन्दर से निकाला है मौत हो गई है एक अन्य व्यक्ति भी दब गए हैं। मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर विभाग द्वारा नहर की खुदाई की जा रही थी तभी महिला मलवे में दब गई।

सूचना पर तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से महिला और एक अन्य व्यक्ति को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां परीक्षण के दौरान महिला को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। मलवे की साफ सफाई कराई गई है अन्य कोई व्यक्ति नहीं दवा है।