बांग्लादेशियों के नाम कटने पर ममता दीदी को चिन्ता, SIR प्रक्रिया कोई मुद्दा नही: बृजभूषण शरण सिंह
उप्र के बहराइच जनपद में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने
बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट
बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा बांग्लादेशियों के नाम कटने पर ममता दीदी को चिन्ता है।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से चलाई जा रही SIR प्रक्रिया कोई मुद्दा नही है, इसको राहुल गांधी मुद्दा बना रहे हैं जबकि ये कोई मुद्दा नही है। इसको हिन्दू मुसलमान से नही जोड़ना चाहिए क्योंकि इसमें अगर हिंदुओं के वोट कटेंगे, तो मुसलमानों के भी वोट कटेंगे।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक तकलीफ ममता दीदी को है क्योंकि बंगाल में सबसे अधिक नाम बांग्लादेशियों के जुड़े हुए हैं और वह नाम कटेंगे। बांग्लादेशी दोनों जगह का लाभ उठाते हैं बंगाल में भी वोट डालने आते हैं और बांग्लादेश में भी लाभ लेते हैं।

Janmat News 
