एटा में कैंटर ने बुलेट सवार दो भाइयों को रौंदा
फर्रुखाबाद से रिश्तेदारी में घूमने के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ। कैंटर की टक्कर से दोनों भाइयों को सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।स्थानीय लोगों ने तत्काल बागवाला थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बुलेट बाइक और कैंटर को भी हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एटा (जनमत) :- यूपी के एटा जिले के बागवाला क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बेरी जलाल गांव के समीप एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को रौंद दिया।मृतक युवकों की पहचान बागवाला थाना क्षेत्र के ढकपुरा निवासी 21 वर्षीय विनीत और 18 वर्षीय सुमित पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों भाई अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर धान कुटवाने जा रहे थे। उन्होंने यह बुलेट बाइक तीन दिन पहले ही खरीदी थी।
फर्रुखाबाद से रिश्तेदारी में घूमने के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ। कैंटर की टक्कर से दोनों भाइयों को सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।स्थानीय लोगों ने तत्काल बागवाला थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बुलेट बाइक और कैंटर को भी हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद मृतक युवकों के घर में मातम पसर गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राधेश्याम ने बताया कि उनके चार बेटे हैं और यह हादसा बागवाला से आगे हुआ, जिसकी सूचना उन्हें आसपास के लोगों से मिली।मृतक के फुफेरे भाई तरुण कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक उसके ममेरे भाई है। दोनों बुलेट मोटरसाइकिल से धान कुटवाने जा रहे थे तभी हादसा हो गया दोनों की मौत हो गई परसों ही बुलेट बाइक निकाली थी पोस्टमार्टम गृह आए हैं।
मामले पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया है।शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है कैंटर को हिरासत में लिया गया है।

Janmat News 
