मिर्जापुर: खदान में पोकलेन से हादसा, मुंशी की मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
मिर्जापुर के एक खदान में पोकलेन से हादसा हो गया। हादसे में काम से जा रहे मुंशी की मौत हो गई। शव को लेकर जा रहे खदान कर्मचारी को ग्रामीणों ने घेर लिया।
मिर्जापुर से आनन्द तिवारी की रिपोर्ट
मिर्जापुर/जनमत न्यूज़। मिर्जापुर जनपद के एक खदान में पोकलेन से हादसा हो गया। हादसे में काम से जा रहे मुंशी की मौत हो गई। शव को लेकर जा रहे खदान कर्मचारी को ग्रामीणों ने घेर लिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चंदौली जनपद का रहने वाला था। मृतक श्याम सिंह के खदान पर मुंशी का कार्य करता था।
मौत के बाद खदान के कर्मचारी शव को लेकर जानें लगे इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने कर्मचारियों से शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बूझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह पूरा मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के मगन दीवाना पहाड़ी के धुरिया गांव स्थित एक खदान का है। जानकारी के अनुसार जहां गुरुवार की सुबह खनन के खदान में चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के रहने वाले मुंशी जयहिंद यादव उम्र लगभग 30 वर्ष की पोकलेन के चपेट में आने से मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि खदान में पोकलेन मशीन से कम हो रहा था इस दौरान पास में ही मजदूर खड़े थे.चालक ने पोकलेन को जैसे ही घुमाया, तभी पास खड़े मजदूर चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. सूचना पर चुनार एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ चुनार मंजरी राव और अहरौरा, अदलहाट , चुनार थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। खादान संचालक के तरफ़ से परिवार के लोगों से मुआवजे कि भी बात चल रही थी।

Janmat News 
