एटा पुलिस ने चोरी रोकने को किया बाइक गश्त, एसपी सिटी ने खुद संभाली कमान; संदिग्धों की तलाशी

एटा पुलिस ने सर्दी और कोहरे के मौसम में चोरी तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है।

एटा पुलिस ने चोरी रोकने को किया बाइक गश्त, एसपी सिटी ने खुद संभाली कमान; संदिग्धों की तलाशी
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट

एटा/जनमत न्यूज़। उप्र की एटा पुलिस ने सर्दी और कोहरे के मौसम में चोरी तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने स्वयं सड़कों पर उतरकर भारी पुलिस बल के साथ रात में बाइक गश्त की।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गलियों और मोहल्लों में घूम रहे संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी सिटी राजेश कुमार सिंह एक बाइक पर सवार होकर हूटर लगी अन्य बाइक सवार पुलिसकर्मियों के साथ संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त करते हुए एटा शहरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। पुलिस ने रेलवे रोड, पटियाली गेट, किदवई नगर, अलीगंज चुंगी, आगरा रोड, माया पैलेस, ठंडी सड़क और कचहरी रोड सहित विभिन्न मार्गों पर बाइक गश्त की।

एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि सर्द रातों में चोर सक्रिय हो जाते हैं, जिससे आपराधिक वारदातें बढ़ जाती हैं। ऐसे में अपराधियों पर नकेल कसने और उनकी कमर तोड़ने के लिए पुलिस का सक्रिय होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने बताया कि बाइकों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर कोबरा मोबाइल के साथ गलियों और सभी मुख्य मार्गों पर गश्त की गई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस गश्त के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली नगर प्रेमपाल, कोतवाली देहात विनोद कुमार और थाना प्रभारी सकीट राजकुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।