महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की विमान क्रैश में मौत, 5 अन्य ने भी गंवाई जान; प्रदेश में शोक की लहर

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में विमान क्रैश, 5 लोगों की मौत, DGCA जांच शुरू।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की विमान क्रैश में मौत, 5 अन्य ने भी गंवाई जान; प्रदेश में शोक की लहर
Published By- A.K. Mishra

न्यूज़ डेस्क/जनमत न्यूज़:- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार की आज सुबह विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। यह हादसा बारामती एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के दौरान हुआ, जहां लैंड करते समय विमान क्रैश होकर आग के गोले में बदल गया। 

सरकारी सूत्रों और अधिकारियों के अनुसार, विमान जिस समय बारामती के लिए लैंडिंग कर रहा था, उसी दौरान नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में पवार के अलावा विमान में सवार अन्य लोग भी मारे गए हैं। शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि कुल पाँच से छह लोग इस क्रैश में अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें पायलट और क्रू सहित अन्य सहयात्री शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विमान VT-SSK लेर्कजेट 45XR था, जो मुंबई से उड़ान भरकर बारामती में लैंड करने के प्रयास में था। हादसे के बाद विमान के मलबे और दुर्घटना स्थल से धुएँ की लपटें उठती दिखाई दीं, जिससे परिस्थितियाँ और विकट हो गईं।

पवार बारामती जिले के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे, जहां उन्हें जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। बारामती उन्हें राजनीतिक और पारिवारिक गढ़ के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वह इसी क्षेत्र से लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे।

महाराष्ट्र की राजनीति को भारी झटका

अजित पवार की अचानक मौत से महाराष्ट्र की राजनीति में गहरा शोक पसरा है। पवार, जिन्हें राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में भी काम करना पड़ा, उन्हें राज्य की नीतियों, बजट और विकास योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। उनकी भूमिका पार्टी और शासन दोनों में महत्वपूर्ण मानी जाती थी।

विपक्ष और सहयोगी दलों ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से दुर्घटना के कारणों की गहरी जांच की मांग की है। राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) भी इस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

रोकथाम और आगे की कार्रवाई

स्थानीय प्रशासन, दमकल और आपात सेवाओं ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना स्थल पर लगातार सहायता और बचाव का काम जारी है। शुरुआती रिपोर्टों में जो कारण सामने आ रहे हैं, वे तकनीकी खराबी या लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक निष्कर्ष जांच के बाद ही सामने आएंगे।

राज्य भर में नागरिकों ने इस बड़े हादसे पर शोक व्यक्त किया है, और पवार के परिवार, समर्थकों तथा सहयोगियों के प्रति संवेदनाएं भेजी हैं।