Vivo का 50MP कैमरा वाला 5G फोन लॉन्च, Dimensity चिपसेट और 6200mAh बैटरी भी
Vivo ने पिछले साल अपनी फ्लैगशिप X200 सीरीज लॉन्च की थी। अब इस सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने Vivo X200T के नाम से पेश किया है।
नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। Vivo ने पिछले साल अपनी फ्लैगशिप X200 सीरीज लॉन्च की थी। अब इस सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने Vivo X200T के नाम से पेश किया है।
ये डिवाइस Vivo X200 का ही एक चिपसेट और बैटरी अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है, जो इसके सक्सेसर Vivo X300 के बावजूद ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस डिवाइस के साथ लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और फ्लैगशिप-ग्रेड परफॉर्मेंस को किफायती कीमत पर देने का ट्राई कर रही है।
Vivo X200T की भारत में कीमत
कीमत की बात करें तो Vivo X200T की भारत में कीमत बेस वैरिएंट के लिए 59,999 रुपये है जिसमें आपको 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। जबकि डिवाइस के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 69,999 रुपये है।
डिवाइस दो कलर ऑप्शन स्टेलर ब्लैक और सीसाइड लिलाक में उपलब्ध है। कंपनी फोन पर खास लॉन्च ऑफर भी दे रही है जहां आप Axis, HDFC और SBI कार्ड के जरिए 5,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
Vivo X200T के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो के इस फोन में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek का Dimensity 9400+ चिपसेट मिल रहा है। ये चिपसेट फ्लैगशिप Dimensity 9400 का एक ओवरक्लॉक्ड और ऑप्टिमाइज़्ड वर्जन है। इसके अलावा डिवाइस में 12GB तक RAM मिलती है।
Vivo X200T के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए Vivo X200T में X200 की तरह ही Zeiss 50MP ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है, लेकिन प्राइमरी और टेलीफोटो लेंस अलग हैं।
डिवाइस में 50MP Sony LYT702 OIS सेंसर, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x 50MP Sony LYT600 टेलीफोटो लेंस मिल रहा है।
फोन में सामने की तरफ सेल्फी के लिए 32MP कैमरा है। इसके अलावा Vivo के डिवाइस में 6,200mAh बैटरी और 90W फ्लैश वायर्ड चार्जिंग के साथ 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है।

Janmat News 
