Gold Silver Rate Today: चांदी पहली बार ₹4 लाख के पार, सोना ₹2 लाख के करीब पहुंचा
Gold Silver Rate Today: MCX पर चांदी पहली बार ₹4 लाख के पार पहुंची, सोना ₹1.75 लाख के रिकॉर्ड स्तर पर। जानें तेजी की वजह।
Gold Silver Rate Today: घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार, 29 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। MCX पर सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड स्तर छू लिए, जिससे निवेशकों और बाजार में हलचल तेज हो गई।
MCX पर रिकॉर्ड उछाल
सुबह के सेशन में MCX गोल्ड फरवरी वायदा करीब ₹10,000 या 6% की तेजी के साथ ₹1,75,869 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
वहीं MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर्स में भी जोरदार उछाल देखने को मिला और यह ₹21,500 की बढ़त के साथ ₹4,06,863 प्रति किलो के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार करता दिखा। इस तरह पहली बार चांदी ने ₹4 लाख प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार रही। सिंगापुर में सुबह करीब 8:02 बजे तक सोना 0.8% बढ़कर 5,461.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले यह 5,588.71 डॉलर प्रति औंस के अपने रिकॉर्ड स्तर को छू चुका था।
चांदी भी 0.9% की बढ़त के साथ 117.119 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी। हालांकि, प्लैटिनम और पैलेडियम में कमजोरी रही। इस दौरान ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स 0.2% फिसल गया।
फेड के फैसले का सीमित असर
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के हालिया फैसले का सोने की कीमतों पर खास असर नहीं पड़ा। बाजार पहले से ही इस फैसले को भांप चुका था, इसलिए कीमती धातुओं में तेजी का सिलसिला जारी रहा।
तेजी की बड़ी वजहें: एक्सपर्ट्स की राय
अमेरिका-ईरान तनाव
बाजार की नजरें अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर टिकी हैं। ईरान की ओर से किसी भी अमेरिकी हमले का कड़ा जवाब देने की चेतावनी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त बयानों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर मोड़ा है।
सेफ-हेवन डिमांड मजबूत
पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन के मुताबिक,“वैश्विक अनिश्चितता बढ़ने से सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों में खरीदारी तेज हुई है। फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया और आगे भी दरें बढ़ने के संकेत नहीं दिए हैं।”
डॉलर में कमजोरी से मिला सपोर्ट
डॉलर इंडेक्स में 0.30% से अधिक की गिरावट आई है, जिससे विदेशी निवेशकों के लिए डॉलर में कीमत तय होने वाला सोना सस्ता हुआ। जापानी बॉन्ड बाजार की कमजोरी और अमेरिका द्वारा येन को सपोर्ट देने की संभावित अटकलों ने भी डॉलर पर दबाव बनाया।
ट्रंप के बयानों का असर
डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान ने भी बाजार को प्रभावित किया, जिसमें उन्होंने डॉलर की कमजोरी को लेकर चिंता न जताने की बात कही। इससे डॉलर लगभग चार साल के निचले स्तर के करीब पहुंच गया, जिससे सोने को और बल मिला।
अन्य भू-राजनीतिक कारण
हाल के दिनों में व्हाइट हाउस के आक्रामक रुख, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला से जुड़े बयान, दक्षिण कोरियाई उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी और कनाडा पर संभावित शुल्क जैसे कदमों ने भी वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ाई है।
क्या अभी सोना-चांदी खरीदना सही?
मनोज कुमार जैन का कहना है कि अमेरिकी बेरोजगारी आंकड़ों और भू-राजनीतिक घटनाओं से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
उनके मुताबिक सोना तब तक खरीदा जा सकता है, जब तक यह ₹1,64,400 प्रति 10 ग्राम के स्तर को बनाए रखे। आगे ₹1,70,000 और ₹1,75,000 के लक्ष्य संभव हैं। चांदी में खरीदारी तब तक ठीक मानी जा सकती है, जब तक यह ₹3,64,000 (समापन आधार पर) के ऊपर बनी रहती है। इसके लिए ₹4,00,000 और ₹4,10,000 के लक्ष्य रखे गए हैं।

Janmat News 
