NCP को लेकर क्या फैसला लेने वाले थे अजित पवार? करीबी ने बताया- दादा की आखिरी इच्छा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार के निधन के बाद विद्या प्रतिष्ठान के सदस्य और पवार परिवार के करीबी किरण गुजर ने बड़ा खुलासा किया है।
मुंबई/जनमत न्यूज़। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार के निधन के बाद विद्या प्रतिष्ठान के सदस्य और पवार परिवार के करीबी किरण गुजर ने बड़ा खुलासा किया है। किरण गुजर ने शुक्रवार को कहा कि NCP प्रमुख अजीत पवार की आखिरी इच्छा पार्टी के दोनों गुटों को एक करना था।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को विमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत हो गई। कल गुरुवार को अजित पवार का अंतिम संस्कार बेटे पार्थ और जय ने बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में की।
'दादा' की आखिरी इच्छा
अंतिम संस्कार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए किरण गुजर ने कहा आज अजित पवार की अस्थियों को संगम में विसर्जित किया गया। 'दादा' की आखिरी इच्छा थी कि एनसीपी के दोनों गुटों का विलय होना चाहिए।
सभी को एकजुट होना चाहिए। इस बारे में पूरे परिवार में बात हो रही थी। उनसे मेरी आखिरी फोन कॉल में, उन्होंने मुझसे कुछ चुनाव से संबंधित कागजात मांगे थे।
NCP और NCP (SCP) ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनाव गठबंधन में लड़े थे। आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए भी गठबंधन की बात चल रही थी। यह लगभग तय था कि दोनों गुट एक साथ आएंगे।
यह पार्टी का फैसला है
अजित पवार की मौत ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई अटकलों को जन्म दिया है। शिवसेना की नेता शायना एनसी ने कहा कि नए NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद पर फैसला पार्टी को करना है।
शायना एनसी ने कहा मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी तरह की अटकलों का समय है। हमने अभी-अभी अजीत दादा को खोया है, यह महाराष्ट्र राज्य के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। पार्टी अध्यक्ष किसे बनाना है और उपमुख्यमंत्री किसे बनाना है, यह NCP का फैसला है। ये सभी अटकलें हैं जो इंतजार कर सकती हैं। राजनीति चलती रहेगी। परिवार को शोक मनाने दें।

Janmat News 
