कभी मर्सिडीज-BMW से नीचे नहीं उतरता था यह सुपरस्टार, अब टैक्सी में; फैंस बोले- ‘ऐसा डाउनफाल…’

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में शामिल गोविंदा इन दिनों अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि टैक्सी से चलने की वजह से सुर्खियों में हैं।

कभी मर्सिडीज-BMW से नीचे नहीं उतरता था यह सुपरस्टार, अब टैक्सी में; फैंस बोले- ‘ऐसा डाउनफाल…’
Published By- Diwaker Mishra

मुंबई/जनमत न्यूज़। बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में शामिल गोविंदा इन दिनों अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि टैक्सी से चलने की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टैक्सी में बैठते नजर आ रहे हैं। कभी लक्जरी कारों से सफर करने वाले अभिनेता को लोगों ने जब देखा तो वह हैरान हो गए। उन्होंने वीडियो पर कमेंट किए हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन गोविंदा के साथ सेल्फी ले रहा है। इसके बाद अभिनेता आगे बढ़ते हैं और टैक्सी में बैठ जाते हैं। बताया जाता है कि गोविंदा हाल ही में उप्र के जिला प्रतापगढ़ में दो स्कूलों के वार्षिक महोत्सव में पहुंचे थे। यहां उन्होंने परफॉर्म किया। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है 'जो गोविंदा कभी मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से नीचे की कारों में बैठते नहीं थे, वही गोविंदा अब यूपी में सस्ती कारों में बैठकर स्टेज शो, आर्केस्ट्रा, शादी और बर्थडे में नाच रहे हैं।'

एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'चीची का डाउनफॉल हो गया है।'

एक और यूजर ने लिखा है 'गोविंदा का यह हाल हमें सिखाता है कि सफलता के शिखर पर पैर हमेशा जमीन पर रखने चाहिए। 90 के दशक का वो 'नंबर 1' स्टार आज यूपी की गलियों में छोटे शोज और प्रचार के लिए मजबूर है।'

एक और यूजर ने लिखा है 'वो दिन जब पूरा बॉलीवुड उनके स्टेप्स पर झूमता था और आज... एक साधारण कार में एक साधारण सफर। गोविंदा सर ने जितनी ऊंचाइयां छुईं, उससे ज्यादा गहरा सबक ये वीडियो दे रहा है।'

पत्नी से अनबन को लेकर सुर्खियों में गोविंदा

आपको बता दें कि गोविंदा कुछ दिनों से अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ कथित अनबन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मामले पर उन्होंने कहा कि 'शोहरत और दौलत के साथ साजिशें मुफ्त आती हैं।

लोग मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी या गलती मान रहे थे, इसलिए अब जवाब देना जरूरी हो गया है।' उन्होंने बताया था कि उनके साथ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं इसलिए उनकी पत्नी ने बहकावे में आगर उन पर गलत इल्जाम लगाए।