मुजफ्फरनगर: मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
मुजफ्फरनगर में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद भर में एण्टी रोमियो पुलिस टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद भर में एण्टी रोमियो पुलिस टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस टीमों ने छात्राओं व महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।

Janmat News 
