झांसी रेंज के IG आकाश कुलहरी ने लगा दी थानेदार की क्लास, फोन पर कहा- आपको तो सस्‍पेंड...

उप्र के झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरी आजकल सुर्खियों में हैं। दरअसल, आकाश कुलहरी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं जिसमें वह इंस्पेक्टर को फोन कर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

झांसी/जनमत न्यूज़। उप्र के झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरी आजकल सुर्खियों में हैं। दरअसल, आकाश कुलहरी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं जिसमें वह इंस्पेक्टर को फोन कर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। घटनाक्रम के मुताबिक आईजी आकाश कुलहरी झांसी SSP कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

इस दौरान उनके पास एक फरियादी किसान अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचा। किसान की बात सुनकर आकाश कुलहरी ने SSP ऑफिस से ही  ककरबई थानेदार सुरजीत को फोन लगाकर क्लास लगा दी। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति प्रभारी और दो महिला सिपाहियों को सस्पेंड भी कर दिया जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

थानेदार सुरजीत को फोन कर हड़काया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आईजी आकाश कुलहरी एक थानेदार को फटकार लगा रहे हैं। दरअसल आईजी के निरीक्षण के दौरान के एक किसान अपनी फरियाद लेकर उनके पहुंचा था। किसान की शिकायत थी कि वह लंबे समय से थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

किसान की बात सुनते ही आईजी साहब ने थानेदार सुरजीत को फोन लगाकर क्लास लगा दी। वीडियो में आईजी साहब थानेदार से फोन पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर अभी तक किसान की समस्या का हल क्यों नहीं हुआ। इस पर थानेदार ने बताया कि वो उनके पास आया ही नहीं है। इस पर उन्‍होंने जब पूछा तो फरियादी ने बताया कि वह चार से पांच बार थाने गया है।

फिर उन्‍होंने दरोगा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि पीड़ित 100 किलोमीटर दूर SSP ऑफिस कई बार आ गया और आपके पास नहीं पहुंचा। इस बात पर ही आपको सस्‍पेंड कर देना चाहिए। अब आप इस किसान के पास उसके घर जाएंगे और मुझे रिपोर्ट कर बताएंगे कि आखिर आपने क्‍या कार्रवाई की है।

 ये है वायरल वीडियो