एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट —
एटा/जनमत न्यूज। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने जैसी सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर ‘ऑपरेशन कार ओ बार’ के तहत व्यापक अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में पुलिस ने खुले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में कुल 222 लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ धारा 34 के अंतर्गत कार्रवाई की है।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक नगर श्वेताभ पाण्डेय के पर्यवेक्षण में चलाया गया। अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित शराब के ठेकों के आसपास खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह स्वयं भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे और धरपकड़ का नेतृत्व किया।
एसपी सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि खुले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, विशेषकर ठेकों के आसपास खड़े होकर हुड़दंग मचाने तथा महिलाओं और बच्चों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
जनपदीय पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आरोपियों को पकड़ा गया। थानावार कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है— कोतवाली नगर से 22, कोतवाली देहात से 25, बागवाला से 6, मारहरा से 11, मिरहची से 2, पिलुआ से 8, सकीट से 12, मलावन से 11, रिजोर से 5, अवागढ़ से 15, जलेसर से 13, सकरौली से 5, निधौली कला से 34, जैथरा से 21, जसरथपुर से 10, नयागांव से 10, राजा का रामपुर से 7 और अलीगंज से 5 लोगों को पाबंद किया गया। इस प्रकार कुल 222 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना और आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कानून का पालन करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने से बचें।