फर्रुखाबाद: SSR का कार्य पूर्ण करनें में 45 BLO सम्मानित, डीएम ने कहा- निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की नींव

फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने SSR अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले BLO का सम्मान किया

फर्रुखाबाद: SSR का कार्य पूर्ण करनें में 45 BLO सम्मानित, डीएम ने कहा- निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की नींव
Published By- Diwaker Mishra

फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। उप्र के फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Summary Revision- SSR) अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (BLO) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में विधानसभा क्षेत्र 192 कायमगंज के 17 बीएलओ, 193 अमृतपुर के 05 बीएलओ, 194 फर्रूखाबाद के 06 बीएलओ और 195 भोजपुर विधानसभा के 17 बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। सभी को प्रतीकचिह्न एवं प्रशस्तिपत्र देकर उनके कार्य की सराहना की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ ने राष्ट्रीय महत्व के कार्य को समय पर पूर्ण कर प्रशंसनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र की नींव है, इसलिए जिम्मेदारी और ईमानदारी से किया गया कार्य समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने अपेक्षा की कि सभी अधिकारी भविष्य में भी इसी उत्साह से कार्य करते हुए अपने साथियों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।