अमेठी में लखपति दीदी कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, DM ने समस्त संबंधित को दिए निर्देश
अमेठी में डीएम संजय चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लखपति दीदी कार्यक्रम एवं दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट
अमेठी/जनमत न्यूज़। उप्र के अमेठी जिले में डीएम संजय चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लखपति दीदी कार्यक्रम एवं दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
सूचना विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जिले में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार प्रवीणा शुक्ला द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जी की घोषणा के क्रम में जनपद में लखपति दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत हजारों महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें आजीविका के विभिन्न साधनों से जोड़ा गया है।
महिलाओं को कृषि, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, मत्स्य पालन,सिलाई-कढ़ाई,खाद्य प्रसंस्करण एवं अन्य स्वरोजगार गतिविधियों से जोड़ते हुए उनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देश दिए कि लखपति दीदी के चयन में निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन किया जाए तथा डिजिटल आजीविका रजिस्टर में सभी लाभार्थियों की आय एवं गतिविधियों का नियमित अंकन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण, तकनीकी प्रशिक्षण, विपणन सुविधा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जाए। बैठक में जनपद में डीएवाई -एनआरएलएम के अंतर्गत बड़ी संख्या में परिवारों को स्व-रोजगार से जोड़ा गया है तथा सतत आजीविका गतिविधियों के माध्यम से उनकी आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड स्तर पर नियमित निगरानी करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह,परियोजना निदेशक एश्वर्य यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव,बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी,जिला मिशन प्रबंधक, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Janmat News 
