एटा: पकड़ा गया साढ़े चार कुंतल MDM, खंड शिक्षा अधिकारी ने जब्त किया स्कूली बच्चों को मिलने वाला खाद्यान्न

उप्र के एटा जिले में प्रधान की शिकायत पर साढ़े चार कुंतल स्कूली बच्चों को बंटने वाला खाद्यान्न (मिड-डे मील- MDM) पकड़ा गया है।

एटा: पकड़ा गया साढ़े चार कुंतल MDM, खंड शिक्षा अधिकारी ने जब्त किया स्कूली बच्चों को मिलने वाला खाद्यान्न
Published By- Diwaker Mishra

एटा से वरुण दुबे की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जिले के शिकोहाबाद रोड स्थित गल्ला फड पर प्रधान की शिकायत पर साढ़े चार कुंतल स्कूली बच्चों को बंटने वाला खाद्यान्न (मिड-डे मील- MDM) पकड़ा गया है। शीतलपुर विकासखंड के गाजीपुर पहोर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पर खाद्यानः विक्री कराने का गम्भीर आरोप लगा है।

सूचना मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) शीतलपुर दीप्ति गुप्ता मौके पर पहुंची जिन्होंने करीब 10 कट्टे चावल वजन करीब साढ़े चार कुंतल जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दअरसल, स्कूली बच्चों की थाली में परोसे जाने बाला ये खाद्यान बिक्री के लिए एटा लाया गया था।

ग्राम प्रधान की शिकायत पर इसको पकड़ा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरकारी विद्यालय की शिक्षिका अलका चौहान और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर चावल बिक्री करने का गम्भीर आरोप लगा है।

वाहन चालक ने बताया कि आंगनवाड़ी ने स्कूल की मैडम से बात करके ये चावल भेजा है, गाजीपुर पहोर विद्यालय से इसको लाए हैं। हेड मास्टर अल्का चौहान ने कहा कि चावल खराब हो रहा है इस चावल को ले जाओ।

ग्राम प्रधान शेखर कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गाजीपुर पहोर से चावल एटा बिकने आ रहा था। मुझे सूचना मिली मेरा ही घर विद्यालय के पास है। जब मैंने गाड़ी देखी तो पूछा क्या ले जा रहे हो। जब मैंने पीछा किया तो देखा सरकारी चावल है। प्राइमरी विद्यालय की हेड मास्टर से कहकर इस सरकारी चावल को बेचा गया है।

मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची हूं।करीब साढ़े चार कुंतल चावल है आंगनवाड़ी के पति पर आरोप है जांच की जा रही है।