10 साल के दलित मासूम की बेरहमी से हत्या

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मिरहची थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक 10 साल के दलित मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई।जिस परिस्थित रूप में बच्चा मिला, उसने पूरे गांव को दहला कर रख दिया।...

10 साल के दलित मासूम की बेरहमी से हत्या
Reported By: Nand Kumar,Published By: Satish Kashyap

एटा/जनमत:उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मिरहची थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक 10 साल के दलित मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई।जिस परिस्थित रूप में बच्चा मिला, उसने पूरे गांव को दहला कर रख दिया।

दरअसल,बुधवार की सुबह करीब 7 बजे अनुज नाम का यह बच्चा अपने दो दोस्तों के साथ शौच के लिए निकला था। गांव से कुछ दूरी पर आम के बाग के पास अचानक एक युवक ने उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर मक्का के खेत से निकला और धारदार हथियार से अनुज पर वार करने लगा।

बताया जा रहा है कि हमले के बाद मासूम की आंखें निकाल ली गईं, उसके गुप्तांग काटे गए और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। अनुज के दोनों दोस्त किसी तरह वहां से भागकर गांव पहुंचे और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद अनुज के चाचा रिशिपाल उसे अस्पताल ले जाने के लिए सड़क किनारे खड़े रहे, लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पिता सुनील, जो दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे, बेसुध हो गए। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की बॉडी इतनी क्षत-विक्षत थी कि पहचानना भी मुश्किल था।

परिजनों ने गांव के बाग के रखवाले पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया कि वह पहले भी गांव के युवक पर खुरपी से हमला कर चुका है। मौके से एक चाकू और सफेद गमछा बरामद किया गया है।

पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि मासूमों को थाने में बैठा कर दबाव डाला जा रहा है। वहीं पुलिस पुरानी रंजिश और एक साल पुराने मुकदमे की भी जांच में जुटी है।


सुनील – मृतक अनुज के पिता

"मेरे बच्चे की बॉडी बहुत ही दर्दनाक हालत में मिली। उसकी आंखें फोड़ दी गई थीं, गुप्तांग काट दिए गए थे, और सिर को पत्थर से कुचल दिया गया। वो घूमने गया था, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बच्चे की हालत देखी नहीं जा रही थी, पहचान पाना भी मुश्किल था।बॉडी पर सत्रह प्रहार कर मार डाला ,पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।पुलिस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए बोल रही है।

यह आलमपुर में घटना हुई है 10 साल के बच्चे के साथ उसमें fir दर्ज कर दी गई है जांच शुरू है और इसमें दोषियों के विरुद्ध जल्दी से जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी हमारी तरफ से जो भी आर्थिक सहायता है या जो भी संभव मदद है वह हम पीड़ित परिवार की अपनी तरफ से करेंगे।

पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक( सुशांत) 

पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉक्टर सुशांत ने जानकारी देते हुए बताया बच्चों की निर्मम रूप से हत्या की गई है सर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया गया है वहीं 13 प्रहार कर हत्या की गई है जोकि किसी मोटे और पत्थर भी हो सकता है मौत के घाट उतारा है।