बलरामपुर में मिला अवैध मदरसा, 39 छात्राओं को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द, प्रशासन ने कराया बंद

बिना अनुमति संचालित एक मदरसा को प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में बंद करा दिया। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के कपौवा शेरपुर कर्बला के पास जामिया अलीमा सादिया नाम से एक मदरसा चल रहा था,

बलरामपुर में मिला अवैध मदरसा, 39 छात्राओं को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द, प्रशासन ने कराया बंद
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिना अनुमति संचालित एक मदरसा को प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में बंद करा दिया। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के कपौवा शेरपुर कर्बला के पास जामिया अलीमा सादिया नाम से एक मदरसा चल रहा था, जिसमें 39 छात्राएं रह रही थीं। शुक्रवार देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में कई थानों की पुलिस व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की टीम ने मदरसे पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।

जांच में मदरसा संचालक गुलाम मैनुद्दीन किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में नाकाम रहे। यहां हॉस्टल की भी व्यवस्था थी, जहां सभी 39 छात्राएं ठहरी हुई थीं। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए छात्राओं के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें सुरक्षित उनके हवाले कर दिया।

सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कर रहे हैं। दस्तावेज़ न मिलने की वजह से मदरसा बंद करा दिया गया है और आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में संचालित सभी मदरसों की जांच जारी है। जो भी बिना मान्यता या निर्धारित नियमों का पालन किए बिना पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा तेज है कि आखिर इतने लंबे समय से यह मदरसा बिना अनुमति कैसे संचालित होता रहा।