दो नाबालिक बहनों को होटल के कमरे में 8 दिन तक बनाकर रखा बंधक, एक बहन की सूझबूझ से हुआ खुलासा
मोहल्ले का ही युवक जफर दो सगी नाबालिक बहनों को बहला फुसलाकर ले गया, और उन्हें बीते 8 दिन से एक होटल के कमरे में ताला लगाकर बंधक बनाकर रखा

अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद के थाना रोरावर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोहल्ले का ही युवक जफर दो सगी नाबालिक बहनों को बहला फुसलाकर ले गया, और उन्हें बीते 8 दिन से एक होटल के कमरे में ताला लगाकर बंधक बनाकर रखा गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब बड़ी बहन होटल से किसी बहाने भागकर अपने घर पहुंची और पूरी जानकारी मां को दी। मां अपनी बेटी के साथ तत्काल होटल पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी बेटी को भी सकुशल बरामद कर लिया।
पीड़िता की मां रेशमा, जो रोरावर क्षेत्र के जलालपुर की निवासी है, ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय और 16 वर्षीय दोनों बेटियां 15 जुलाई से गायब थीं। लगातार तलाश के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन अचानक बड़ी बेटी नंगे पैर घर लौटी और उसने बताया कि मोहल्ले का युवक जफर उन्हें दिल्ली ले गया था और फिर वापस अलीगढ़ लाकर होटल वैलनेस के एक कमरे में ताला लगाकर बंधक बना दिया।
बड़ी बहन ने बताया कि 18 जुलाई को सब्जी लेने के दौरान उनकी मुलाकात जफर से हुई, जो बाद में उन्हें बहला फुसलाकर दिल्ली ले गया। वहां से लौटने के बाद जफर ने दोनों बहनों को अलीगढ़ के एक होटल में बंद कर दिया और किसी से मिलने भी नहीं दिया। जफर के सामान लेने बाहर जाने के दौरान बड़ी बहन ने टॉयलेट का बहाना बनाकर होटल से भागकर घर पहुंचने में सफलता पाई। मां को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और फिर दोनों मां-बेटी होटल पहुंचीं।
सूचना मिलने पर रोरावर थाना पुलिस ने होटल पर दबिश दी और होटल के कमरे में बंद छोटी बहन को सकुशल बाहर निकाला। दोनों बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथ ही होटल कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
सीओ मयंक पाठक ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई और दोनों नाबालिक लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। होटल कर्मियों से पूछताछ जारी है और पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।