राजधानी लखनऊ में ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 मनाया गया !

हर वर्ष 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है, जो मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेलों के महत्व को........

राजधानी लखनऊ में ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 मनाया गया !
Reported By: SHAILENDRA SHARMA,Published By:JYOTI KANOJIYA

जनमत न्यूज़ लखनऊ:-हर वर्ष 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है, जो मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेलों के महत्व को रेखांकित करने हेतु मनाया जाता है। वर्ष 2025 में डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, लखनऊ में यह दिवस विशेष उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह, डीन प्रो. (डॉ.) प्रद्युम्न सिंह तथा सी.एम.एस. प्रो. (डॉ.) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।
इस वर्ष का थीम था – "एक घंटा खेल के मैदान में", जिसका उद्देश्य व्यस्त दिनचर्या में खेल और फिटनेस के लिए समय निकालने की प्रेरणा देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा शपथ ग्रहण से हुई, जिसे उनके योगदान की स्मृति में अर्पित किया गया। इसके पश्चात औपचारिक उद्घाटन डॉ. विनीता शुक्ला (नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह) द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बीना सचान, डॉ. कृष्णा कुमार  सिंह, डॉ. गरिमा अधौलिया, तथा श्रीमती राखी नायर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
खेल गतिविधियाँ और भागीदारी:
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के नर्सिंग छात्र-छात्राओं, एमबीबीएस विद्यार्थियों, एमडी/एमएस प्रशिक्षुओं, नर्सिंग स्टाफ तथा फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
खेली गई खेलों में शामिल थे:
•    बैडमिंटन
•    टेबल टेनिस
•    पारंपरिक भारतीय खेल 
डॉ. के.के. यादव-डॉ. कीर्तीराज, डॉ. सूरज-डॉ. अनूप, डॉ. ऐशना, डॉ. सिमरन, मिस आयुषी बैडमिंटन के विजेता रहे। सिद्धार्थ, संघर्ष, अनिकेत, मिस ज्योति, मिस मान्या, मिस शेलीना टेबल टेनिस में विजेता रहे तथा पिट्ठू (सात पत्थर) में डॉ. बीना सचान, श्रीमती राखी नायर तथा उनकी टीम विजेता रहीं।