फर्रुखाबाद में चमड़ा गोदाम से मिला हड्डियों का भंडार, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

गोदाम में भारी मात्रा में हड्डियां मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने गोदाम को सील कर जांच शुरू कर दी है।

फर्रुखाबाद में चमड़ा गोदाम से मिला हड्डियों का भंडार, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। शहर के बीचोंबीच स्थित एक चमड़ा गोदाम में बड़ी मात्रा में हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि बरामद हड्डियां गायों की हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए एक कबाड़ व्यापारी सहित करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, गौशाला हैवतपुर गढ़िया में मृत गायों की हड्डियां इकट्ठी कर शहर कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क स्थित मदर इंडिया कोल्ड स्टोरेज के सामने एक बिना लाइसेंस चल रहे गोदाम में लाकर बेची जा रही थीं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को प्लास्टिक की बोरियों में हड्डियां ले जाते हुए पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये हड्डियां वे गोदाम मालिक फरियाब को बेचते हैं, जो कबाड़ का व्यापार भी करता है।

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल और कोतवाल राजीव पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोदाम मालिक सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि फरियाब का लाइसेंस वर्ष 2014 में समाप्त हो चुका था, जिसके बाद वह बिना अनुमति के इस कारोबार को जारी रखे हुए था।

गोदाम में भारी मात्रा में हड्डियां मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने गोदाम को सील कर जांच शुरू कर दी है।