संभल में पंचायत चुनाव जांच के दौरान बवाल: डिप्टी कलेक्टर के सामने चली कुर्सियां-ईंट पत्थर, वीडियो वायरल

अधिकारियों ने आरोपों की पड़ताल शुरू की, तभी वर्तमान ग्राम प्रधान और प्रधान पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों में विवाद छिड़ गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

संभल में पंचायत चुनाव जांच के दौरान बवाल: डिप्टी कलेक्टर के सामने चली कुर्सियां-ईंट पत्थर, वीडियो वायरल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

संभल से रामब्रेस यादव की रिपोर्ट —

संभल/जनमत न्यूज। संभल जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची में फर्जी आधार कार्ड के जरिए नाम जुड़वाने के आरोपों की जांच के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। असमोली थाना क्षेत्र के विलालपत गांव में जांच कर रही टीम की मौजूदगी में अचानक दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते स्थिति हिंसक रूप धारण कर गई।

घटना के समय मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे। जैसे ही अधिकारियों ने आरोपों की पड़ताल शुरू की, तभी वर्तमान ग्राम प्रधान और प्रधान पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों में विवाद छिड़ गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। हंगामे का यह दृश्य वहां मौजूद लोगों द्वारा मोबाइल में कैद कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। अधिकारियों की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने घटना में शामिल हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में किसी भी संभावित बवाल को रोकने के लिए गांव में सतर्कता बढ़ा दी है।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी और फर्जी दस्तावेजों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के मामले में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।