पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक फरार, लूट का मोबाइल और तमंचे बरामद
लालगंज थाना क्षेत्र के बेल्हा रोड पर सोमवार शाम पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार होने में सफल रहा।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। लालगंज थाना क्षेत्र के बेल्हा रोड पर सोमवार शाम पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाशों को सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया है।
एएसपी ने बताया कि 30 अगस्त की शाम पूरे बंशी गांव के एक मजदूर से तीन बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था और विरोध करने पर फायरिंग भी की थी। इस गंभीर वारदात के बाद एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कई टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
सोमवार शाम बेल्हा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने जैसे ही संदिग्धों को रोका, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान राजेश यादव पुत्र शारदा प्रसाद यादव निवासी हर्षपुर कुटवा थाना सांगीपुर और राहुल यादव पुत्र रामराज यादव निवासी खुशहट थाना सांगीपुर के रूप में हुई। दोनों के पैर में गोली लगी है।
तीसरा आरोपी अभिषेक यादव उर्फ शुभम उर्फ नोती निवासी निसारी भदारी कला थाना लालगंज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 12 बोर और 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।