सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

संभल पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और अश्लील वीडियो फैलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
REPORTED BY - RAMAVRESH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

संभल/जनमत न्यूज। संभल पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और अश्लील वीडियो फैलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन सभी पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर बच्चों और महिलाओं पर बुरा प्रभाव डालने का गंभीर आरोप है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह मामला संभल के चौकी क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला से प्रकाश में आया था। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया अकाउंट्स से गाली-गलौज और अश्लील वीडियो पोस्ट कर माहौल खराब कर रहे हैं। ग्रामीणों की आपत्ति और विरोध के बावजूद ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवतियों की पहचान महरूल निशा उर्फ परी और महक निवासी चौकी मंसूरपुर माफी, जनपद संभल के रूप में हुई है। वहीं, हिना और युवक जर्रार आलम थाना डिंडोली, जनपद अमरोहा के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, ये लोग ‘परी और महक’ नाम से आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र भाषा और अश्लील इशारों वाले वीडियो पोस्ट कर रहे थे।

उप निरीक्षक मोहित चौधरी की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 296बी और आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आम नागरिकों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि इस तरह की किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि से दूर रहें। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा करते पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।